मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने. INA दिल्ली हाट अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को मुआवजे के चेक सौपे
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने INA दिल्ली हॉट अग्निकांड मैं प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें अग्निकांड में हुए नुकसान के चेक सौंप कर एक संदेश दिया और कहा यही फर्क है आज की सरकार में और पिछली सरकारों में आज तक भी पिछली सरकारों के दौरान हुए हादसों और दुर्घटनाओं मैं हुए नुकसान यहां तक की करोना काल के पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन यह जो नई सरकार है दिल्ली के लोगों के आशीर्वाद से चुनकर आई है दुर्घटना होने के 60 दिन के भीतर हमने 24 लोगों को पांच ₹ 5. . 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया और साथ ही दिल्ली हॉट अग्निकांड में जली हुई सभी दुकानों का 6 महीने का किराया भी माफ किया ताकि वह अपना काम सुचारू रूप से चला सकें और अपने व्यापार को दोबारा से खड़े कर सके