पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल
नोएडा के थाना 49 पुलिस और रेकी कर बंद मकान में चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दोनों शातिर किस्म के चोर हैं जिनके पास तमंचा, कारतूस, चोरी के जेवरात, 4 मोबाइल और बाइक बरामद हुई है।
पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अनु उर्फ बिल्ला और करण शर्मा उर्फ़ गोपाल उर्फ काकू के रूप में हुई है। एडीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना 49 पुलिस चेकिंग के दौरान इनपुट मिला था, कि दो शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं। तभी दो बाइक सवार आते दिखाई दिए पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा जॉन फर्स्ट के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह दिन में बंद मकान में रेकी करते थे और रात को ताला तोड़कर जेवरात और कीमती सामानों की चोरी करते थे। एडीसीपी ने बताया कि यह दो शातिर किस्म के चोर हैं। अनिल के ऊपर अलग-अलग थाना में आठ मुकदमे और करण के ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों ने हिमाचल में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस सोने की चेन, कान के टॉप्स, तीन अंगूठियां, एक गले का पेंडेंट चार मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक बरामद की गई है। बरामद किए गए समान के संबंध में थाना 49 में मुकदमा दर्ज है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है