NDMC के VIP एरिया कर्तव्य पथ मानसिंह रोड के इंस्पेक्टर अनिल राय , होकर विजय व दलाल भगवान दास की मिलीभगत से रिश्वत का बड़ा खेल
आपको बता दे कि NDMC के VIP एरिया में NDMC ने इंस्पेक्टर अनिल राय को लगाया है जिसकी टीम में होकर विजय व अन्य है इनका एक साथी जिसका नाम भगवान दास है जो इनका दलाल भी है जो कई वर्षों से NDMC के इंस्पेक्टर की रिश्वत मंथली उगाही करता आ रहा है जिसकी करीब 10 से ज्यादा कोल्डड्रिंक रेहड़ियां अवैध लगती है जिस रेहड़ियों के NDMC के द्वारा दिया गया कोई भी लाइसेंस नही है जो एरिया इंस्पेक्टर अनिल राय व होकर विजय की मिलीभगत से लग रही है जो पूर्ण रूप से अवैध है इन सभी की मिलीभगत की शिकायतें पत्रकार व प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत कुमार को मिल रही थी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने जब अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि NDMC के एरिया इंस्पेक्टर अनिल राय व होकर विजय व इनका दलाल भगवान दास रिश्वतखोरी कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं जो अतिक्रमण करा रहे है आप इंडिया गेट मानसिंह रोड पर व इसके चारों तरफ देखेंगे तो आपको अवैध अतिक्रमण व मिना बाज़ार जैसी स्थिति देखने को मिलेगी जिसको लगाने में एरिया इंस्पेक्टर अनिल राय व होकर विजय व दलाल भगवान दास का पूर्ण सहयोग है अब देखना यह है कि इस खूबर के बाद NDMC के अधिकारी क्या कार्यवाही करते है
आईए आपको सुनवाते है प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने मीडिया के सामने खुलासा किया