Mahakumbh Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते पर भयंकर जाम लगा हुआ है. आलम ये है कि लोग कई-कई घंटे तक सड़कों पर फंसे हुए हैं. इसके बावजूद महाकुंभ नगर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है. सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं.